जैसलमेर काला चना कढ़ी

परम्परा के स्वाद से भरी

जैसलमेर काला चना कढ़ी

आपको चाहिए

  • ➤ 1 कटोरी रात भर भीगे काले चने
  • ➤ 1/4 कप बेसन
  • ➤ 1 कप दही
  • ➤ 1 बड़ा चम्मच नमक, हल्दी, धनिया पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च
  • ➤ छौंक के लिए: हींग, जीरा, राई, मेथी दाना, कढ़ी पत्ता, थोड़े साबुत मसाले
  • ➤ 1 चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक और हरी मिर्च
  • ➤ 2 बड़े चम्मच परम्परा कच्ची घानी सरसों तेल

बनाने की विधि

  • ➤ चनों को अच्छे से उबाल लें और इन्हें कूट लें
  • ➤ बेसन और दही को अच्छे से मिला लें
  • ➤ अब कढ़ाई में गर्म तेल में एक एक करके छौंक वाली चीजें डालें
  • ➤ इसके बाद सूखे मसाले डाल कर अच्छे से भूनें
  • ➤ चनों के साथ नमक, मिर्च और हल्दी डालकर अच्छे से भूनें
  • ➤ अब बेसन वाला घोल डालकर अच्छे से पकाएं और इसमें चने डालें
  • ➤ हरे धनिये से सजाकर चावल संग परोसें

Parampara Kachi Ghani
Mustard Oil

Small Pouch