मटर का निमोना

कह न पाओगे ना ना!

मटर का निमोना

आपको चाहिए

  • ➤ ताजे मटर के दाने, करीग 1 कप दरदरे पिसे हुए
  • ➤ आलू छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • ➤ प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च पिसे हुए
  • ➤ 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • ➤ धनिया पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च, हल्दी, जीरा, थोड़ी हींग
  • ➤ 3 लॉन्ग, 2 तेज पत्ता और स्वादानुसार नमक
  • ➤ 2 बड़े चम्मच परम्परा कच्ची धानी सरसों का ऑयल

बनाने की विधि

  • ➤ ऑयल को अच्छे से गर्म करके आलू को सुनहरा होने तक भूनें
  • ➤ आलू निकालकर उसी ऑयल में डालें हींग, लॉन्ग, जीरा और तेज पत्ता
  • ➤ अब प्याज वाले पेस्ट को डालकर अच्छे से भूनें और फिर टमाटर
    डालें। इस मिश्रण को अच्छे से पका लें
  • ➤ सारे सूखे मसाले डालें
  • ➤ अब पिसे हुए मटर डालकर अच्छे से मसाले में लपेटें
  • ➤ अब इसमें मिलाएं तले हुए आलू और थोड़ा पानी डालकर आलू मटर गलने तक पकाएं
  • ➤ हरे धनिए से सजा कर गरमा गरम रोटी के साथ एन्जॉय करें।

Parampara Kachi Ghani
Mustard Oil

Small Pouch