गोभी डंठल की सब्ज़ी

आसान भी, टेस्टी भी

गाजर की सब्ज़ी

आपको चाहिए

  • ➤ 15 नरम डंठल
  • ➤ नमक स्वादानुसार, 1 चम्मच हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च,
    जीरा और मेथी दाना
  • ➤ 1 प्याज, 2 टमाटर, 5 लहसुन की कलियाँ और छोटा अदरक का
    टुकड़ा (सभी का पेस्ट बना लें)
  • ➤ परम्परा खादी घानी सरसों तेल

बनाने की विधि

  • ➤ डंठलों को धोकर हल्का सा उबाल लें
  • ➤ कढ़ाई में गर्म तेल में जीरा और मेथी का छौंक दें
  • ➤ इसमें पेस्ट बना हुआ मसाला और औंका चलायें
  • ➤ इसके बाद पके मसाले डाल कर अच्छे से भूनें
  • ➤ अब उबले डंठल और अच्छे से मसाले में मिलायें
  • ➤ थोड़ी देर ढाककर अच्छे से डंठल गलने तक पकायें
  • ➤ हरे कटे हुए धनिये से सजायें और परोसें

Parampara Kachi Ghani
Mustard Oil

Small Pouch