हरे छोलिये की सब्जी

दही वाली, मजेदार चटपटी

गाजर की सब्ज़ी

आपको चाहिए

  • ➤ 3 कप हरे छोलिये ( दाने )
  • ➤ 1 1/2 कप दही
  • ➤ 1 बड़ा प्याज, बारीक कटा हुआ
  • ➤ 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • ➤ 1/4 चम्मच हींग, 1/2 चम्मच जीरा
  • ➤ 1/2 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  • ➤ 1/2 चम्मच हल्दी, 1/4 चम्मच मिर्च, 1/2 चम्मच जीरा
  • ➤ 1 चम्मच लालमिर्च पाउडर, 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर, नमक स्वाद अनुसार
  • ➤ 3 बड़े चम्मच परम्परा रिफाइंड सोयाबीन ऑयल

बनाने की विधि

  • ➤ एक पैन में तेल गर्म करके उसमें डालें हींग और जीरा
  • ➤ जीरा भून जाए तो प्याज डालें और फिर हरी मिर्च
  • ➤ प्याज थोड़ा पक जाए तब इसमें डालें अदरक लहसुन पेस्ट
  • ➤ मसाला थोड़ा भून लें, फिर डालें हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर और नमक
  • ➤ अब दही डालें और मसाले के साथ अच्छे से मिलाएं फिर छोलिये मिला दें
  • ➤ थोड़ा पानी डालकर ऊपर से गरम मसाला डालें
  • ➤ 10 मिनट तक पकाएं, अगर ज्यादा गाढ़ा पसंद है तो 5 मिनट और पकाएं

Parampara Refined
Soyabean Oil

Small Pouch