मूंग दाल कचौड़ी

इतनी खस्ता और टेस्टी, ना जाए छोड़ी

जैसलमेर काला चना कढ़ी

आपको चाहिए

  • ➤ 2 कप मैदा
  • ➤ परम्परा रिफाइंड सोयाबीन ऑयल
  • ➤ नमक, अजवाइन, सौंफ, लाल मिर्च, जीरा, हल्दी और हींग
  • ➤ 1/2 कप पीली मूंग दाल (2–3 घंटे भीगी हुई)

बनाने की विधि

  • ➤ मैदे में डालें थोड़ा नमक और 1/2 कटोरी ऑयल डालकर अच्छे से गूंथें।
  • ➤ अब एक कढ़ाही में थोड़ा ऑयल डालकर अन्य सूखे मसाले भून लें।
  • ➤ भीगी दाल दरदरा पीस कर इस मसाले में डाल दें और तब तक चलाते रहें।
  • ➤ जब तक दाल थोड़ी गल न जाये। इस पूरे मसाले को अच्छे से ठंडा होने दें।
  • ➤ आटे की छोटी गोल पूरियां बनायें।
  • ➤ अब इसमें थोड़ा मसाला भरें और गोला बनाकर कचौड़ी का आकार दे दें।
  • ➤ इन्हें ऑयल में सुनहरा होने तक फ्राई करें।
  • ➤ हरी चटनी और गरमा गरम चाय के साथ आनंद लें।

Parampara Refined
Soyabean Oil

Small Pouch