लहसुन और लाल मिर्च की चटनी

तीखी टेस्ट्री और चटपटी

लहसुन और लाल मिर्च की चटनी

आपको चाहिए

  • ➤ 20 साबुत सूखी लाल मिर्च (2 से 3 घंटे पानी में भीगी हुई)
  • ➤ आधा कप लहसुन, छिला हुआ
  • ➤ एक छोटा टुकड़ा अदरक
  • ➤ 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • ➤ 2 छोटे चम्मच साबुत जीरा
  • ➤ स्वादानुसार नमक
  • ➤ परम्परा रिफाइंड सोयाबीन ऑयल

बनाने की विधि

  • ➤ भीगी हुई लाल मिर्च, लहसुन और अदरक को मिक्सी में अच्छे से पीस लें
  • ➤ एक पैन में ऑयल अच्छे से गर्म करें और उसमें साबुत जीरा डालकर भून लें
  • ➤ अब इसमें डालें पिसा हुआ पेस्ट और मध्यम आंच पर चलाते रहें
  • ➤ नमक डालकर इसके टुक-टुक कर तब तक पकाएं, जब तक चटनी ऑयल न छोड़ने लगे
  • ➤ पकने के बाद, बिल्कुल ठंडी होने पर इसमें मिलाएं नींबू का रस
  • ➤ चटनी है तैयार, परोसें जाने के लिए आपकी फेवरेट डिश के साथ !

Parampara Refined
Soyabean Oil

Small Pouch